तेरे अंदाजे ब्यान के तो कायल हैं हम सभी !
तेरे इतने करीब होके भी तुझसे दूर क्यु हैं हम !
तेरे इतने करीब होके भी तुझसे दूर क्यु हैं हम !
तेरी इस हसीं अदा से आज भी वाकिफ क्यु नहीं है हम !
ये हम जानते की सब कुच्छ तेरे रहमो कर्म पे है !
फिर क्यु आपस में ही लड़- झगड़ रहे हैं हम !
इसका एहसास तू सबको करा दे ये मेरे मालिक !
तेरे ही बनाये बन्दों में अक्ल की थोड़ी कमी क्यु है!
फिर क्यु आपस में ही लड़- झगड़ रहे हैं हम !
इसका एहसास तू सबको करा दे ये मेरे मालिक !
तेरे ही बनाये बन्दों में अक्ल की थोड़ी कमी क्यु है!
एक बार फिर से आ कर ये एहसास जगा जा तू !
शायद वो भूली याद फिर से कोई कमाल कर जाये !
और तेरी रोज़ की परेशानियों का कुच्छ हल निकल आये !
Post a Comment