‘‘सच्चाई-निर्भिकता, प्रेम-विनम्रता, विरोध-दबंगता, खुशी-दिल
से और विचार-स्वतंत्र अभिव्यक्त होने पर ही प्रभावी होते है’’
Powered by Blogger.
 

मेरी प्यारी सखी तेरे विरह कि पाती

19 comments
मेरी प्यारी सखीः-
चाहे लाख बहारे आये और चली जाए
नई ऋतुए आये, मौसम बदल जाए।
ये मेरी अमर प्रेम की बगिया,
सदा जिंदा और आबाद रहेगी।
.
चाहे नये दौर का जमाना हो नया,
कोई तूफां आये और दुनिया सिमट जाए।
इस बसेरे की नीव, ईटे मुहब्बत से बनी है
आधार मजबूत और, बेदाग रहेगी।
.
चाहे जीवन में आये या कोई छोड़कर चला जाए,
कोई अपना बनाकर नये सपने दिखाए।
ये दिल हमेशा तुम्हारा रहा,
जो सदा तुम्हारे लिए धड़का, और धड़कता रहेगा।
.
बेगानी दुनिया में कोई किसी का पूरे जीवन-साथ नहीं देता,
कोई कुछ पल साथ चलता है, तो कोई हाथ भी नहीं देता।
मेरे मन की डोर तुम्हारे आत्मा से बंधी है,
इसे सदा तुम्हारा इन्तेजार रहा है, और मौत के बाद भी रहेगा।
.
ये दुनिया बड़ी संग्दिल है बड़ी जल्दी भूल जाती है।
चाहे कोई दिल में घर करे या मन में समाये।
जैसे धड़कनो को धड़काने की जरूरत नहीं होती
मेरी प्यारी सखीः-
तेरी विरह मुझे रूलाती रही है,
और ताउम्र मुझे तेरी याद दिलाती रहेगी।

19 Responses so far.

  1. palash says:

    यही तो खासियत है प्यार की , होता बहुत मुश्किल से है , और होने के बाद फिर कभी खत्म नही होता , दिल की धडकनों के साथ हमेशा जीता है ।
    काश कभी किसे को विरह पाती ना लिखनी पडे ।

  2. बहुत ही सुन्दर रचना हकीक़त मै दिल को छूने वाली
    जेसे एक विरह मै डूबे प्रेमी की अपने प्रेमिका को पुकार !

  3. मेरें दिल को छू गई ये कविता
    आप का बहुत बहुत धन्यवाद

  4. Sanjay Singh says:

    Bahut sundar abhivyakti hai ye ek virah vedna me tadapte huye bhi apne pyar ki dor thame huye dil kee..

  5. सुंदर अभिव्यक्ति

  6. Jyoti says:
    This comment has been removed by the author.
  7. Jyoti says:

    कहीं ये मेरे विरह कि पाती तो नही है? सेगी जी ?

  8. जवाब देने के लिए माफ़ी चाहते हैं पर दिल ने कहा कह दो तो लिख दिया !
    मुझे विश्वास है आप बुरा नहीं मानेगी ?
    जीसने इसे महसूस किया ये उसी के लिए होना भी लाज़मी है दोस्त !

  9. India is know as golden bird because of its beauty. There are several beautiful place like hill station,beach,temple,fort and so many things.KERLA is one of them IT is known for natural beauty.
    If u want to go kerala in India then must visit on

    Kerala Tour Packages

  10. Anonymous says:

    Very informative post. Thanks for taking the time to share your view with us.

  11. Anonymous says:

    meistens an den weniger heissen Theilen des Ofens,

 
स्वतंत्र विचार © 2013-14 DheTemplate.com & Main Blogger .

स्वतंत्र मीडिया समूह